बावड़ी में तैरती हुई मिली युवक की लाश

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

सागर जिले के देवरी कलां नगर के खंडेराव वार्ड में प्रवेश कुमार साहू पिता नारायण प्रसाद साहू नाम के 30 वर्सीय युवक की लाश बावड़ी में तैरती हुई मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक खंडेराव वार्ड का निवासी था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया कि कल रात्रि सभी खाना खाकर अपने अपने कमरे में चले गए थे, आज सुबह देखा तो मृतक का शव बाबड़ी में उतराता मिला। इस मामले में थाना प्रभारी आर एस ठाकुर का कहना है कि खंडेराव वार्ड निवासी प्रवेश साहू की मौत पास में ही बने प्राचीन काल की बावड़ी में डूबने से हुई है, ऐसा परिवार के लोगों का कहना है। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य रात्रि करीब 9:00 बजे के बाद अपने अपने कमरे में सो गए थे उसके बाद यह घटना घटित हुई जिसकी जानकारी परिवार के सदस्यों ने सुबह उठकर देखा और थाने में सूचना दी और बताया गया कि मृतक पिछले 5 वर्षों से बीमारी से ग्रसित होने के कारण मानसिक पीड़ा में रहता था जिसके मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

इस पूरे मामले मैं घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।



from New India Times https://ift.tt/2TZpWNI