गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

जिले में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह में लोग रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं। कहीं बच्चा चोरी की अफवाह में जनता भीड़तंत्र कानून अपने हाथ न ले ले और किसी बेकसूर की बेरहमी से पिटाई कर हत्या न कर दे। जिले के कई इलाकों में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह के कारण शहर हो या गांव दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताते चलें कि 27 अगस्त 2019 की शाम शहजादपुर के पंडा टोला में कुछ लोगों ने एक बिहार की महिला को बच्चा चोर समझकर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा दिया। महिला अपने आप को बेकसूर बताती रही, बोलती रही कि मैं भी एक मां हूं मुझे भी बच्चे का दर्द है, मगर भीड़ तंत्र सुनने को तैयार नहीं थी, लोग तमाशबीन बन कर तमाशा देखते रहे, किसी ने पुलिस को भी इत्तला नहीं दी। किसी भी तरह बिहार की रहने वाली महिला भीड़तंत्र के चंगुल से अपने आप को बचाई। महिला ने मीडिया को बताया कि वह बिहार की रहने वाली है नाम रीता देवी है, यहां ईट भट्ठे पर काम करती है और रास्ता भटक जाने के कारण इस मोहल्ले से निकल नहीं पाई और लोगों ने बच्चा चोर समझकर मुझे पीट दिया। अफवाह के बाजार में पुलिस ने ऐसे किसी मामले की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून अपने हाथ में न लें, अगर कुछ ऐसा सामने आता है तो कृपया इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने बताया कि यदि कोई अफवाह फैलाता है तो ऐसा करने वाले और कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
मामले में पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कोई भी इस तरह की अफवाह न फैलाए और कानून को हाथ में न लें. यदि किसी पर कोई शक होता है तो कृपया पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दें। यदि कोई अफवाह फैलाता हुआ या कानून हाथ में लेता हुआ पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
from New India Times https://ift.tt/2zqK7Lc
Social Plugin