यादव महासभा की बैठक संपन्न। नगर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी विकासखण्ड के ग्राम बीना में यादव महासभा की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र में सभा के संगठन पदाधिकारियों की बैठक एवं श्रीकृष्ण जन्मअष्टमी पर्व के आयोजन सहित आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में यादव महासभा विधानसभा अध्यक्ष कृष्णकुमार यादव, उपाध्यक्ष बृजभान यादव नगर अध्यक्ष कमलेश यादव, गजराज यादव, परमानंद यादव, महेश यादव, अनिल यादव, नीलेश यादव, ब्रजेन्द्र यादव, संदीप यादव, राकेश यादव सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक के उपरांत ग्राम बीनाएवं रीछई में कृष्ण जन्म अष्टमी धूमधाम से मनाई गई।

नगर धूमघाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी
विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर देवरी नगर के विभिन्न श्रीकृष्ण मंदिरों, संस्थानों में सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वही घरों में पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान कार्यक्रमों का आयोजन कर दही, पंचामृत, माखन एवं पंजीरी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।

नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय एवं रायल पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्म के अवसर पर नन्हे मुन्नों को राधा एवं कृष्ण के वेशभूषा में तैयार कर नगर के मुख्य मार्ग से झांकी निकाली गई।
नगर की गलियों एवं चौराहों पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चे देर रात्रि तक जोर अजमाइश करते रहे। पावन पर्व पर नगर के मंदिरों में भगवान को झूला झुलाने एवं पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ देखने को मिली।



from New India Times https://ift.tt/2NrH4dP