संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

अमानगंज के मिधासन नदी के किनारे अज्ञात महिला का शव देखा गया जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अमानगंज मौके पर पहुंची।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओपी गुनौर और फोरेंनसिक टीम के आने के पश्चात शव को घटनास्थल से उठाकर पुलिस अपने कब्जे में लेगी। कल रात 9 से 10 बजे के बीच देखा गया था लड़की का शव देखा गया था। हालांकि इस लड़की के साथ क्या हुआ है? इस युवती के कौन है यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
from New India Times https://ift.tt/2UkE5pe
Social Plugin