संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला धार के जिलाध्यक्ष लाखन चन्देल के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय परिसर धार में धरना-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन एसडीएम अधिकारी सुश्री दिव्या पटेल द्वारा लिया गया और ज्ञापन का वाचन जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित ने किया।

ज्ञापन में बताया गया है कि अतिथि शिक्षक पिछले 10-12 वर्षो से पूर्व सरकार के द्वारा शोषित रहा है, परन्तु आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी व कांग्रेस पार्टी के द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण कर मांग को वचन-पत्र रखा गया व वचन-पत्र के बिन्दु 16.28 व 47.23 के अन्तर्गत अतिथि शिक्षकों को 3 माह में नियमित करने का वचन दिया गया था व 12 नवंबर 2018 को बतौर कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष आपके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर अतिथि शिक्षकों को बतौर कांग्रेस अध्यक्ष आपके द्वारा प्रेस कर अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर नियमित करने की घोषणा की थी जिसकी ग्यारंटी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने ली और कहा था कि हमारी सरकार बनने पर अतिथि शिक्षकों को गुरूजी की तर्ज पर 90 दिवस में नियमित किया जायेगा।इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 9 फरवरी 2019 को अतिथि शिक्षक नियमितीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया।उक्त समिति को 3 माह में हमारा निराकरण करके प्रस्ताव सरकार को देना था परंतु अभी तक ना कोई समिति का कोई प्रस्ताव दिया गया और ना ही हमारी नियमितीकरण की मांग का निराकरण किया गया ।वर्तमान सत्र में भी वर्षो से कार्यरत हमारे हजारों अतिथि शिक्षक गलत स्थानान्तरण नीति के कारण सेवाओं से बाहर हो गये ।यदि सरकार 2 सितंबर 2019 तक हमारी मांगो पर कोई विचार नही करती है तो मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक 4 सितंबर 2019 से सीहोर से पैदल तिरंगा – न्याय यात्रा निकालते हुए 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी भोपाल में शाहजहानी पार्क में शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन किया जाएगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी।यदि कांग्रेस सरकार न्याय करना चाहिए है तो माननीय मुख्यमंत्रीजी शाहजहानी पार्क में नियमितीकरण का उपहार दें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाखन चन्देल, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार पुरोहित, जिला कार्यकारिणी जाधव वर्मा, जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत, जिला महासचिव गणेश गंगावाल, जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष राजेश धाकड, कुलदीप पाटीदार, दीपक यादव, कमलकिशोर चौबे, धर्मेन्द्र परमार, विमल लववंशी, अजय सोलंकी, मोहन डावर, जगन्नाथ पटेल, सोना भुरा, सोनकी बघेल, पदमा दोहरे, रीना अलावा, सोनु राठी, आरती शर्मा, अनेक अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने दी है।



from New India Times https://ift.tt/2ZH2QN4