संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था (रजि.) ग्वालियर द्वारा रक्षाबंधन के पूर्व ठाठीपुर पर जहाँआरा जी के नेतृत्व में रक्षा सूत्र बांध कर एवं हेल्मेट वितरण कर सुरक्षा का संदेश दिया, जिसमें श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन समाज सेवी संस्था (रजि.) ग्वालियर मुख्य रुप से सम्मिलित थे।
इस मौके पर श्री निमराजे जी ने कहा कि देखने में आता है कि हज़ारों की संख्या में दो पहिया वाहन धारकों की हेल्मेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटना में जान चली जाती है। गोपाल किरन समाज सेवी संस्था (रजि.) ग्वालियर, गोपाल सिंह एवं उनकी टीम को ऐसे सराहनीय कार्यक्रम की बधाई देता हूं, रक्षाबंधन पर इससे अच्छा तोहफा कोई और हो नहीं सकता इसलिए सभी से अपील करता हूं कि हेल्मेट अवश्य पहनें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सिंधुराज जी द्वारा की गई तथा मंच श्री अजब सिंह राठौर जी द्वारा साझा किया गया। राधा सेनी जी ने गोपाल किरन समाज सेवी संस्था (रजि.) ग्वालियर का संक्षिप्त परिचय एवं समाज के लिए शिक्षा की आवश्यकता पर बहुत ही ओजस्वी वक्तव्य दिया।
इनके अतिरिक्त कार्यक्रम अध्यक्ष, मंचासीन जयसिंह राठौर के साथ भीकुभाई, गिताबेन राठौर, श्रदाबेन, जंसाभाई वाजा, भगवानसिंह राठौर, राहुलभाई सोलंकी, विनोदभाई जेठवा, भनजी भाई जादव, विपुल चौपडा, विशाल सोलंकी, रतुबेन बरैया, बच्चुभाई सोलंकी, अरविदभाई कोरया, मुकेशभाई, महेशभाई, भगवान चारणिया, लालजी सोलंकी, इम्तियाज, भिखुभाई ने उपस्थित रहकर संबोधित किया।
महापुरुषों द्वारा व्यवस्था परिवर्तन के लिए किए गये कार्यों और उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया तथा समाज में व्याप्त सामाजिक कुर्तियों, अन्धविश्वास, पाखन्डवाद, रूढ़िवादिता से दूर रहने तथा बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का आव्हान किया। महापुरुषोँ की विचारधारा को समाज में स्थापित करने के लिए गोपाल किरन समाज सेवी संस्था (रजि.) ग्वालियर द्वारा किए गए जा रहे कार्यों तथा समाज ऋण (PAY BACK TO SOCIETY) के महत्व को जन -जन तक पहुंचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला गया।
डाॅ. विनीत कुमार जी द्वारा श्रोताओं को शपथ व प्रतिज्ञा दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन युवराज खरे जी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। कार्यक्रम में संजय कुमार जी का विशेष सहयोग रहा।
from New India Times https://ift.tt/2PaTz07
Social Plugin