सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर में संपन्न हुआ विधिक साक्षरता शिविर

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सैफी गोल्डन जुबली क़ादरिया कॉलेज बुरहानपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के तत्वाधान में एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर का आयोजन कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर एम एच सलीम की अध्यक्षता में गत दिवस संपन्न हुआ, जिसमें एडीजे श्री नरेंद्र पटेल, डी एल ओ श्री राबिन दयाल, पी एल वी सर्वश्री लोवंशी, नंदकिशोर जांगड़े, श्रीमती आशा दलाल, जितेंद्र जामुंडे, दिलीप दलाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर के प्रारंभ से पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर इफ़्तेखार अहमद सिद्दीक़ी और नैक कोआर्डिनेटर श्रीमती डॉक्टर राजकुमारी जॉर्ज ने आगंतुक अतिथि गणों का स्वागत किया। पीएलवी श्रीमती आशा दलाल एवं डी एल ओ राबिन दयाल ने छात्रों को मोटर व्हीकल एक्ट, सड़क सुरक्षा एवं मध्यस्था क़ानून की जानकारियां उपलब्ध कराई। एडीजे माननीय नरेंद्र पटेल साहब ने एंटी रैगिंग, मौलिक अधिकार और कर्तव्य ,पोक्सो एक्ट पर विस्तार से प्रकाश डाला साथ ही 14-9-19 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रेहान ए क़्यू शेख ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य प्रोफेसर इफ़्तिखार अहमद सिद्दीक़ी ने अदा किया। इस विधिक साक्षरता शिविर में भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ मौजूद था।



from New India Times https://ift.tt/2KPDW9Y