आगामी त्योहारों के मद्देनजर भोपाल के जहांगीराबाद थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

नसीम शेख, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल के जहांगीराबाद थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए एक अहम बैठक हुई जिसमें त्यौहारों में होने वाले इंतजाम और उसकी सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई।

आने वाले दिनों में मुस्लिम समाज का पर्व मोहर्रम मनाया जाएगा वही हिन्दू समाज का पर्व गणेश चतुर्थी भी मनाया जाएगा। मोहर्रम के त्यौहार में मुस्लिम समाज के लोग ताज़िए निकालते हैं और गणेश चतुर्थी के मौके पर हिन्दू समाज के लोग गणेश विसर्जन करते हैं। ताज़िए निकलने और गणेश विसर्जन में किसी किस्म की कोई परेशानी न आए इसके लिए मोहल्ले के ज़िम्मेदार लोगों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद थे।

थाना जहांगीराबाद परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में सीएसपी अब्दुल अलीम, थाना प्रभारी जहांगीराबाद वीरेंद्र सिंह चौहान, नायाब तहसीलदार त्रिवेदी जी आल मंसूरी, समाज सोसायटी के अध्यक्ष जावेद मंसूरी, ताज़िया समिति के सदस्य, गणेश उत्सव समिति के सदस्य, समाजसेवी, पार्षदगण और क्षेत्र के जिम्मेदार लोग शामिल थे।



from New India Times https://ift.tt/2LhlTIH