पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
भादव माह के प्रथम सोमवार 19/08/2019 को राजाधिराज महाराज बाबा भोलेनाथ का विशाल छबीना निकाला जाएगा। राजाधिराज महाराज बाबा भोलेनाथ अपने शाही अंदाज में श्री रणथंभौर गणेश मंदिर तिरला से नगर भ्रमण के लिये निकलेंगे। सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का श्री रणथंभौर गणेश मंदिर में महाअभिषेक किया जाएगा व विशेष श्रृंगार किया जाएगा और दोपहर 4 बजे आरती के बाद डोल- नगाड़े, झांझ मंझीरा व शंखनाद के साथ श्रृंगारित रथ पर विराजित होकर जयकारे के साथ राजाधिराज महाराज बाबा भोलेनाथ अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए भव्य शोभायात्रा के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होकर वापस श्री रणथंभौर गणेश मंदिर पहुंचकर महाआरती के साथ पालकी यात्रा को विराम दिया जायेगा।
from New India Times https://ift.tt/2KFfR5z
Social Plugin