शासकीय गजराजा कन्या स्कूल में आयोजित हुआ सम्भागीय शालेय खेल प्रतिभा सम्मान समोराह

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद और शारीरिक व्यायाम जरूरी है। हर व्यक्ति को अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में शारीरिक व्यायाम को स्थान देना चाहिए। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज और देश के कल्याण में भागीदार बनता है। संघर्ष से हमें कभी पीछे नही हटना चाहिए हमेशा डट कर उसका सामना करना चाहिए, तभी हमे सफलता हासिल होती है। यह बात मंत्री श्री तोमर ने 64वीं राष्ट्रीय शाला क्रीडा प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडियों को प्रोत्साहन राशि वितरण एवं सम्मान समारोह में कहे।

शासकीय गजराजा कन्या स्कूल में आयोजित शालेय खेल प्रतिभा सम्मान समोराह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रशांत पाठक, अध्यक्षता संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर श्री अरविंद सिंह, प्राचार्य गजराजा क.उ.मा.वि. लश्कर श्री राकेश शर्मा सहित स्कूल के शिक्षक एवं सम्मान पाले छात्र उपस्थित थे।

खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमें मेजर ध्यानचन्द्र के गुणों को अपनाते हुए आंगे बढ़ना चाहिए। उन्होने देश की ख्याती पूरे राष्ट्र में दिलवाई। आप नोनीहाल ऐसा वातावरण पैदा करें की आगे आने वाली पीढी आपका अनुसरण करे और कहा कि हमें अपने तन और मन को फिट रखने के लिए दिन में एक घंटा अवश्य निकालना चाहिए। मंत्री श्री तोमर ने कहा आप जो भी काम करो उसका लक्ष्य अवश्य निर्धारित करें।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर श्री अरविंद सिंह ने बताया कि सम्भाग स्तरीय सम्मान समारोह में 54 बच्चों का सम्मान किया जा रहा है। जिन बच्चों ने 64वें राष्ट्रीय खेलों में प्रथम, द्वतीय और तृतीय स्थान मिला था उनका आज सम्भागीय स्तरीय सम्मान समोराह आयोति किया जा रहा है। प्रथम स्थान पर आने वाले को 10000 रूपये, द्वतीय स्थान पर 7500 रूपये और तृतीय स्थान पर आने वाले को 5000 रूपये पुरूस्कार स्वरूप दिये जा रहे हैं। जिसमें से ग्वालियर से 32, शिवपुरी से 11, मुरैना से 2, गुना से 3, श्योपुर से 2, भिण्ड से 2, दतिया से 2 कुल 54 छात्रों का सम्मान किया जा रहा है।



from New India Times https://ift.tt/2Zt3sLh