दुख की घड़ी में हमेशा आपके साथ हुँ: विधायिका कलावती भूरिया

रहीम हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

गत दिनों लगातार मुसलाधार बारिश के चलते जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमखुट में नदी में तेज बहाव होने पर बह जाने से आमखुट निवासी होटल व्यवसायी नानसिंह डावर के पुत्र देवेंद्र डावर की मृत्यु होने पर उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँची जोबट विधायिका बहन कलावती भूरीया ने कहा कि आपके परिवार में बज्रपात हुआ है, भगवान मृत आत्मा को शॉति प्रदान करे एवं परिवार का सांतवना देते हुवे कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में आपके साथ हुँ एवं शासन से जो भी मदद मिलेंगी मैं पूरा प्रयास करूंगी, सहयोग आप तक पहुंचेगा। इस मोके पर उदयगढ ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार, जोबट नगर अध्यक्ष बाबा भैया, जोबट ब्लॉक अध्यक्ष अजनार, आमखुट सरपंच मनोज मेड़ा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके बाद विधायिका भुरिया ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना एवं जल्द ही समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।



from New India Times https://ift.tt/2KFSfww