भोपाल। और जिसका सबको इंतजार था वो घड़ी आ गई। भोपाल का बड़ा तालाब फुल हो गया है। जलस्तर बताने वाली स्केल पूरी तरह से पानी में डूब गई है। अब केवल उसका टॉप व्हाइट ही दिखाई दे रहा है। यह एक्सक्लूसिव फोटो आज सुबह हमें शोएब इस्लाम सिद्दीकी ने भेजे हैं।
बता दें कि शुक्रवार शाम को 4 बजे तक बड़े तालाब का जलस्तर 1666.50 फीट हो गया था। इसकी पूर्ण भराव क्षमता 1666.86 फीट है। तालाब में अब भी पानी का आना जारी था। पिछले 24 घंटे की बारिश के बाद बड़ा तालाब का जलस्तर 1.30 फीट भर गया था। शुक्रवार को रिकॉर्ड किए जाते समय बड़ा तालाब काे फुल टैंक लेवल के लिए 0.36 फीट पानी की जरूरत है।
ऐसा मनोहरी दृश्य है भोपाल के तालाब का
ऐसा दो साल बाद बड़ा तालाब पानी से लबालब हुआ है। बता दें कि बड़ा तालाब जून में अपने डेड स्टोरेज लेवल से भी नीचे चला गया था। लोग तकिया टापू तक पैदल जाने लगे थे। भोपाल में एक जून से अब तक 978.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो सामान्य से 333.6 मिमी ज्यादा है। जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से व्यापक वर्षा के कारण जलाशयों में पानी की आवक तेज गति से हो रही है। इसे देखते हुए आज पांच बांध के गेट खोले गए हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2ZNvpJN


Social Plugin