BHOPAL में RSS की बैठक: राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय बैठक विद्या भारती के कार्यालय में रविवार से शुरू हो गई। सबसे पहले संघ के पूर्व निर्धारित विषयों पर चर्चा हुई। सोमवार को मध्य प्रदेश और देश की राजनीति की समीक्षा की जाएगी। उम्मीद है कि कश्मीर मामले में भी इस बैठक में विचार किया गया है। 

संघ से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस तीन दिवसीय बैठक में संघ के सह कार्यवाहक एम. कृष्ण गोपाल हिस्सा ले रहे हैं। बैठक के पहले दिन संघ के बौद्घिक संगठनों के साथ विचार-विमर्श किया गया, साथ ही अनुषांगिक संगठनों से चर्चा की गई। इसके अलावा संघ की शाखाओं के विस्तार की रणनीति पर भी विमर्श हुआ।

बैठक में कश्मीर में मची उथल-पुथल पर चर्चा की संभावना थी, लेकिन संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि “पहले दिन कश्मीर सहित अन्य मसलों पर चर्चा नहीं हुई, बल्कि जो विषय पहले से तय थे, उन्हीं पर संवाद सीमित रहा। सोमवार को राजनीतिक मसलों पर चर्चा संभव है।”


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/31hzeHl