भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नयन गोयल और राजस्थान के कोटपूतली के अजय अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन की ऑल इंडिया रैंक 1 पर कब्जा किया है।
अजय 81.25% के साथ सीए के पुराने सिलेबस पर, तो नयन 75.88% के साथ नए सिलेबस से एग्जाम टॉपर बने हैं। सीए फाइनल एग्जाम मई में देशभर के 398 सेंटर्स में हुआ था। ओल्ड सिलेबस पर 93,656 और नए सिलेबस पर 29,049 स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए रजिस्टर हुए थे।
फाइनल एग्जामिनेशन में ओल्ड सिलेबस से पास पर्सेंटेज 7.63% और नए सिलेबस से 20.85% (दोनों ग्रुप) रहा है। सीए फाइनल एग्जामिनेशन के टॉपर अजय ने 81.25%, दूसरी रैंक पर राधालक्ष्मी ने 79.13% और तीसरी रैंक पर उमंग गुप्ता ने 73.50% हासिल की है। ये ओल्ड सिलेबस के स्टूडेंट्स हैं। वहीं, नए सिलेबस के टॉपर नयन ने 75.88%, दूसरी रैंक पर काव्या ने 75.5% और जयपुर के अर्पित ने 75% हासिल किए हैं।
फाउंडेशन कोर्स
इसके अलावा फाउंडेशन एग्जाम का भी रिजल्ट जारी हुआ है। 87.5% के साथ पुणे के रजत सचिन राठी ने पहली रैंक, आंध्र प्रदेश के कलिवरप्पु ने दूसरी रैंक, प्रियांशी साबू और मीनल अग्रवाल ने तीसरी रैंक हासिल की है। देश-विदेश मेँ 305 सेंटर्स में 33,368 स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2TuZQBZ
Social Plugin