पतियों की इन 7 आदतों से पत्नियों को आता है बहुत गुस्सा


1. अपनी मां से उनकी तुलना करना
2. दूसरी औरतों से तुलना
क्या आप अपनी पत्नी को ईर्ष्या महसूस कराना चाहते हैं? तो आप उनके सामने अपने दोस्त की पत्नी या फिर किसी दूसरी औरत की तारीफ करना शुरू कर दें। मेहमानों की मौजूदगी में ही वो आपको गुस्से वाला लुक देकर आपको कोई काम दे सकती है।

3. रिमोट पर कब्ज़ा कर लें
हां, ये काफी मुश्किल है लेकिन अगर आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आप ही राजा हैं। जब सीरियल में कोई राज़ खुलने वाला हो तभी चैनल बदल दें। आप सोच भी नहीं सकते कि आपकी पत्नी को कितनी चिढ़ होगी। वो रिमोट के लिए लड़ना शुरू कर देंगी और इस बीच आपको उन्हें प्यार करने का मौका मिल जायेगा।

4. कभी चीज़ों को सही से ना रखें
आपको अपनी पत्नी का गुस्से से लाल चेहरा देखने के लिए कुछ और करने की ज़रूरत नहीं है। आप बस बिस्तर पर गीला तौलिया छोड़ दें या फिर फर्श पर अपनी पहनी हुई जुराबें या दूसरे कपडे फेंक दें और आप आराम से टीवी के सामने बैठ जाएं, इतना करते ही आपका काम बन भी जाएगा और बिगड़ भी जाएगा।

5. गंदगी फैला दें

6. उन्हें इग्नोर करें
उन्हें बोलने दें और बीच में उन्हें रोके नहीं। लेकिन अपने दिमाग को उनकी बातों से दूर रखें। अगर वो ज्वेलरी की बात कर रही हैं तो आप देश का कोई बड़ा मुद्दा लेकर उसके बारे में सोचें। और जैसे ही वो अपनी बात खत्म करें तो आप उन्हें जवाब में कहें, 'क्या?' इसके बाद की स्थिति आपको खुद ही संभालनी होगी।

7. अपनी गलती ना मानें
कभी अपनी गलती को स्वीकार ना करें। भले ही अापने कुछ गलत किया है तब भी नहीं। उनके साथ लगातार बेमतलब की बहस करते रहें और उन्हें परेशान होता देखें।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2N8BahH
via IFTTT