माक ड्रिल: शासकीय नेहरू चिकित्सालय में आतंकी हमला, बम धमाका, नगर में दहशत का माहौल लेकिन 1 घंटे में जीवन सामान्य हो गया

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सोशल मीडिया पर एक लाईन की ब्रेकिंग न्यूज़ में बताया गया कि शासकीय नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर की वीरान पड़ी बिल्डिंग में 31 अगस्त 2019 शनिवार को प्रातः 11बजे के लगभग बम धमाका हो गया, आतंकवादी हमला हो गया और चार आतंकवादी गिरफ्तार भी हो गए। देखते ही देखते पुलिस प्रशासन ने अस्पताल, तहसील कार्यालय और उसके आसपास की जगह, रोड और दुकानों को खाली करा दिया या दुकानदारों ने ख़ाली कर दिया। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उक्त एरिया अपने क़ब्ज़े में लेकर आम चालू रास्ता सील कर दिया। इस घटना के आग की तरह फैलने के कारण नगर और आसपास के गांव देहातों में दहशत का माहौल बन गया जिसकी वजह से गांव और शहर के आस-पास के देहातों में अफरा-तफरी मच गई। मां बाप, रिश्तेदार एक दूसरे का हालचाल जानने लगे। पैरेंट्स अपने छोटे बच्चों को स्कूल से वापस लेने चले गए। इस घटना की वास्तविकता की जानकारी पता की गई तो पुलिस कप्तान श्री अजय सिंह ने बताया कि दरअसल आज पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुरक्षा को लेकर माक ड्रिल का आयोजन किया गया था जिसका उद्देश्य यह था कि आकस्मिक हालात से निपटने के लिए पुलिस कितनी मुस्तैद और तैयार है। इस की जानकारी केवल दो या तीन वरिष्ठ अधिकारियों को ही थी। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता को निडर होकर रहने की सलाह दी और कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए 24 घंटे वचन बध्द है, किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। खैर जो भी हो, चाहे क़ानून की या सुरक्षा कारणों की मजबूरी हो एक घंटे की माक ड्रिल के कारण शहर की सांसें थम गई थी और तरह तरह की अफवाहों का बाज़ार गर्म था।



from New India Times https://ift.tt/2NL10Zo