पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

31 अगस्त 2019 को महात्मा गाँधी की 150 वीं जयन्ती वर्ष आयोजन अन्तर्गत गोद शहर वार्ड 9, 10 में शासकीय कन्या महाविद्यालय धार की छात्राओं द्वारा गणेश मंदिर परिसर तक रैली, साफ-सफाई, भजन कीर्तन, वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय परिसर से कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. बी. आर पाटील द्वारा किया गया।
यह कार्यक्रम महात्मा गाँधी की 150 वीं जयन्ती समिति राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई (दिवा शिविर) इको क्लब द्वारा आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुनिता चतुर्वेदी द्वारा किया गया।विशेष अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ. एस. एन. मण्डलोई, लायन्स श्री प्रकाश त्रिवेदी, श्री संजय सोलंकी उपस्थित रहे।कार्यक्रम मुख्य तौर पर गणेश मंदिर परिसर में करीब 150 छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने सफाई में योगदान किया।उनके इस कार्य की तत्परना को देखते हुए , लायन्स क्लब धार एवं नगर पालिका धार के सदस्यों ने सफाई में सहर्ष योगदान दिया।तत्पश्चात वृक्षारोपण किया गया।
गणमान्य नागरिकों को का स्वागत प्रो. सुभाष कामदार, क्रीड़ा अधिकारी श्री रामार्चा चतुर्वेदी, प्रो. लीला डावर द्वारा दिया गया। आभार इको क्लब प्रभारी प्रो. सुनिता मुजाल्दे ने माना।
इस कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. कोमल भाटिया ने दी। विशेष सहयोग श्री योगेश जायसवाल, डॉ. पूजा शर्मा, सुश्री अंजलि पॉवर, सुश्री भाग्यश्री तिवारी, सुश्री ममतालता चौहान, सुश्री निर्मला चौहान व श्रीमती भारती सूर्यवंशी का रहा।
from New India Times https://ift.tt/2Uoygqz
Social Plugin