सतना। जिले के नागौद थाना अंतर्गत गिंजारा ग्राम में सोमवार देर रात एक दलित महिला अनुराधा अहिरवार पति रामा अहिरवार उम्र 34 वर्ष को दबंगो ने जिंदा जला दिया। 90 प्रतिशत जली हुई अवस्था में महिला को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि खेत में बाड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ। महिला अपने खेत में बागड़ लगा रही थी परंतु दबंग उसे ऐसा करने से मना कर रहे थे। इसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका था। महिला ने दबंगों को चुनौती देते हुए बागड़ लगा दी तो दबंगों ने उसकी बाड़ को जला डाला। महिला ने आपत्ति उठाई। दबंगों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और फिर जलती बागड़ में महिला को फेंक दिया।
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना के पीछे रविशंकर, हनुमान, टुन्नु और मुन्नू पंडित का नाम सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि 2 दिन पहले ही सिंगरौली में एक महिला को जमीनी विवाद के चलते ट्रेक्टर के कुचलकर मार दिया गया था।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2GmYOTe

Social Plugin