भोपाल। राज्य शासन ने शनिवार को 21 उप जेल अधीक्षक और 32 तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत उप जेल अधीक्षक केके कुलश्रेष्ठ को केंद्रीय जेल इंदौर से जिला जेल इंदौर भेजा है। राज्य शासन ने इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों और नायब तहसीलदारों भी तबादले किए हैं।
वहीं उप जेल अधीक्षक लक्ष्मण कुमार सिंह भदौरिया को क्षेत्रीय जेल प्रबंधन एवं शोध संस्थान भोपाल से केंद्रीय जेल इंदौर तो संतोष लड़िया को केंद्रीय जेल उज्जैन से भोपाल पदस्थ किया गया है। इसी तरह तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह किरार को भोपाल पदस्थ किया गया है। किरार अभी सीहोर में पदस्थ हैं। जबकि राजगढ़ में पदस्थ निमिषा पाण्डेय, सिवनी से मोहम्मद सिराज, बड़वानी से राजेश सोनी, गुना से बजरंग बहादुर सिंह, उज्जैन से सुनील जायसवाल, नीमच से ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव को इंदौर भेजा गया है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2JiDyA3







Social Plugin