भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने वर्ष 2019-20 का बजट विधानसभा में पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री तरुण भानोत ने एक शेर के साथ की बजट भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा, 'अपनी लम्बाई का गुरुर है रास्तों को, लेकिन वो मेरे क़दमों का मिजाज़ नहीं जानता।' सदन की कार्यवाही शुरू होते ही वित्त मंत्री ने बजट की कॉपी सदन के पटल पर रखी। इसके साथ ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
-दतिया, रीवा व उज्जैन से हवाई सेवा शुरू करेंगे
-श्रमिक कल्याण के लिए नया सवेरा योजना
-दतिया, रीवा, उज्जैन में हवाई सेवा शुरू होगी
-सड़कों का जाल बिछेगा
-छिंदवाड़ा में यूनिवर्सिटी खोलने का एलान
-आदिवासियों के लिए स्पेशल ATM
-SC वर्ग के लिए 22 हजरा करोड़ का प्रावधान
-ST के लिए 33 हजार करोड़ का प्रावधान
-स्कूल शिक्षा के लिए 24, 472 करोड़ का प्रावधान
-ग्वालियर में डेयरी और फूड प्रोसेसिंग कॉलेज
-प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश का प्रयास
-नयी MSME नीति लायी जा रही है
-उद्योग नीति में बदलाव किया जाएगा
-उद्योगों में युवाओं की भागीदारी
-3 नये विश्वविद्यालय शुरू होंगे
-खेलों के विकास के लिए खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल और स्वीमिंग अकादमी शुरू की जाएगी।
-गौ-शालाओं का विकास प्राथमिकता।
-कृषि सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा।
-स्वास्थ्य अधिकार कानून लागू किया जाएगा।
भोपाल में आधुनिक पुस्तकालय खोले जाएंगे।
-शिक्षा को रोज़गार मूलक बनाया जाएगा।
-फूड प्रोसेसिंग के लिए सरकार स्पेशल पैकेज लाएगी।
-बागवानी पर विशेष ध्यान।
-बागवानी और फूड प्रोसेसिंग के लिए 400 करोड़ रुपए।
-योग्य चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2S7y3qU

Social Plugin