जबलपुर। सिवनी से जबलपुर आ रहे बालाघाट से भाजपा सांसद ढाल सिंह बिसेन (BJP MP Dhal Singh Bisen) रविवार शाम करीब 4.30 बजे तिलवारा पुल पर सड़क हादसे की चपेट में आ गए। वे एसयूवी (एमपी-04 5588) को तिलवारा पुल पर रोककर SUV में बैठे-बैठे नर्मदा दर्शन कर रहे थे, तभी बरगी तरफ से आए गिट्टी से भरे डंपर (एमपी-20 एचबी 5699) ने एसयूवी में पीछे से टक्कर मार दी।
सांसद समेत चालक, गनमैन बाल-बाल बच गए, लेकिन एसयूवी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक राकेश विश्वकर्मा (Rakesh Vishwakarma) को गिरफ्तार कर डंपर जब्त कर लिया है। हादसे के बाद तिलवारा पुल के दोनों तरफ ट्रैफिक जाम हो गया। डंपर को जब्त कर जब मौके से हटाया गया तब आवागमन शुरू हो पाया।
मैं दिल्ली जाने के लिए जबलपुर जा रहा था। तिलवारा पुल पर पहुंचकर ड्राइवर ने एसयूवी को एक ओर खड़ी की। मैं उसमें बैठकर ही नर्मदा दर्शन करने लगा तभी एक डंपर ने दूसरे वाहन को कट मारकर एसयूवी को पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि मुझे और वाहन में बैठे अन्य लोगों को चोट नहीं आई हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32gv6Zq

Social Plugin