मैने आकाश का स्वागत नहीं किया, मैं तो सिर्फ लेने गया था: रमेश मेंदोला | INDORE NEWS

इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय गुट में नंबर 2 रहे विधायक रमेश मेंदोला का नया बयान सामने आया है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे एवं विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत के जश्न मामले में उन्होंने कहा कि आकाश पर निर्णय संगठन को लेना है। आकाश का स्वागत करने की बात पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें सिर्फ लेने गया था। स्वागत नहीं किया और न ही उसकी अनुमति थी।

अमित शाह अपने दोस्त के बेटे को बचा लेंगे: दिग्विजय सिंह ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आकाश के बहाने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। दिग्विजय ने कहा कि मोदी के कहने के बाद भी उन्हें नहीं लगता कि शाह अपने मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे।

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तो इंदौर ही नहीं आए

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह को इंदौर आना था। कार्यक्रम तय था परंतु पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के सामने मीडिया के सवालों से बचने के लिए राकेश सिंह ने अपना दौरा ही रद्द कर दिया। पूछने पर जवाब दिया गया कि संसद सत्र चल रहा है, इसलिए वे नहीं आए। कोई उनसे पूछे, जब कार्यक्रम तय हुआ था तब क्या संसद सत्र नहीं चल रहा था। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2LzjUBk