इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पति-पत्नी में विवाद हो गया। दोनों ने एक-दूसरे की पिटाई की, जिससे वे घायल हो गए। दोनों शराब के नशे में थे। देर रात लड़खड़ाते हुए थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर आरोप लगाया।
नशा अधिक होने पर उन्होंने कहा रिपोर्ट सुबह लिखाएंगे और घर चले गए। टीआई नीरज मेढ़ा के मुताबिक, घटना रात करीब 2.30 बजे विस्तारा लेक व्यू कॉलोनी की है। सीए नवीन ओझा (CA NAVEEN OJHA) और उनकी पत्नी डॉ. तृप्ति तिवारी (Dr. Tripti Tiwari) की हालत में थाने पहुंचे। दोनों के हाथ-पैर और मुंह पर चोट लगी थी। उन्होंने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया और केस दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने उनके बयान लिए लेकिन नशा अधिक होने से जवाब ही नहीं दे पाए। देर रात उनका एमवाय अस्पताल में मेडिकल कराया और घर चले गए।
टीआई के मुताबिक, तृप्ति ने कहा कि वह पिता के आने के बाद कार्रवाई कराएगी। बताया जाता है कि दोनों चार साल तक अलग रहने के बाद साथ रहने लगे थे। विवाद किस बात पर हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/32mFuiH

Social Plugin