इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक एक सौतेले पिता ने अपनी ही 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।
मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के संजय गांधीनगर का है। डीएसपी अजय बाजपेयी ने बताया कि आरोपी पिता ने अपनी ही 14 वर्ष बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने आरोपी से कुछ समय पहले ही शादी की है, लेकिन उसकी नियत उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी पर थी। आरोपी ने पीड़िता को डरा-धमका कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब इस बात की जानकाराी रहवासियों को बात पता चली तो उन्होंने तत्काल थाने पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2KY7hAu

Social Plugin