भोपाल। HOTEL RAJHANS BHOPAL शहर का एक ब्रांड है। लोग इस पर भरोसा करते हैं परंतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में होटल राजहंस के पनीर में बदबू आ रही थी। TEST OF INDIA BHOPAL में भी ऐसा ही कुछ मिला। यहां मावे और बटर में फंगस मिली है। ANMOL NAMKEEN BHOPAL में भी गड़बड़ी पाई गई है। प्रशासन की टीम ने इनके यहां से जांच के लिए लीगल नमूने जब्त किए हैं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम काे टेस्ट ऑफ इंडिया के किचन में रखे मावे और बटर में फंगस मिला। ऐसे में इन दाेनाें पदार्थाें के नमूने लिए। राजहंस होटल के पनीर से बदबू आने पर इसका सैंपल भी लिया गया है। अनमोल नमकीन से बेसन और पाम आयल के सैंपल लिए गए हैं। जबकि एमपी नगर के फूड जोन समेत दुकानाें से आठ घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
तोलकांटों में भी गड़बड़ी मिली
होटल से गैस सिलेंडर के साथ लगी दस गैस भट्टियां भी जब्त की गईं। टेस्ट ऑफ इंडिया और अनमोल नमकीन के तौल कांटों में भी गड़बड़ी मिली। ऐसे में नापतौल विभाग के अमले ने इन दुकानदाराें के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2XMrqLM

Social Plugin