GWALIOR NEWS : दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसिकल देने के लिए शिविर लगेगा

ग्वालियर। सामाजिक न्याय विभाग एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के सहयोग से 80 प्रतिशत एवं उससे अधिक नि:शक्तता वाले दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राइस्किल प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राइस्किल देने के लिए 31 अगस्त को परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण कार्यालय (Social Justice and Disaster Welfare Office) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राइसिकल उपलब्ध कराने के लिए 31 अगस्त को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्वालियर सात नम्बर चौराहे के पास मुरार परिसर में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें अब तक मोटराईज्ड ट्राइस्किल प्राप्त नहीं हुई हैं वे दस्तावेजों के साथ 27 अगस्त तक संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय कार्यालय में अपने आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। 

आवेदन के साथ नि:शक्तता प्रमाण-पत्र, समग्र आईडी, आधारकार्ड, वोटर कार्ड, आय प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ जमा कराना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2YfgeY6