GWALIOR NEWS : जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 के लिए छात्रों का अर्ध नग्न प्रदर्शन

ग्वालियर। जिस तरह से जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) में भ्रष्टाचार (Corruption) का नंगा नाच चल रहा है उस से हम मजबूर हो गये अद्र्ध नग्न प्रदर्शन करने के लिये और पिछले 7 दिनों से धरना पर बैठे हुए हमारी कोई सुनने वाला नहीं हैं। हमारा यह धरना एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सचिन द्विवेदी की अगुवाई में चल रही पदयात्रा के समर्थन में हैं। जैसे ही पदयात्रा भोपाल पहुंचेगी वैसे ही हमारी भूख हड़ताल शुरू हो जायेगी।

पदयात्रा के समर्थन में अर्द्ध नग्न होकर बैठे छात्र जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 लगाने की मांग कर रहे हैं। कुलपति प्रो. संगीता ने हमारे धरना आन्दोलन असफल बनाने के लिये जीवाजी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार की लाईट भी काट दी है। वह हमारे साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार कर रही हैं।

अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को यूथ कांग्रेस का भी समर्थन प्राप्त है धरना वाले छात्रों में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राघव कौशल, प्रशांत त्रिवेदी, कृष्णा राजावत, आदित्य पाराशर, कुंवर सिंह, नरेन्द्र कुशवाह, गौरव राजावत, कपित पांडे और यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव निशांत त्रिवेदी शामिल थे


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2JlD8ZG