CM HELPLINE के प्रति लापरवाह JU सहायक कुलसचिव को नोटिस | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण न करने पर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सहायक कुलसचिव अभयकांत मिश्रा जीवाजी विश्वविद्यालय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। सूचना पत्र में सीएम हैल्पलाइन पर अंकित सभी शिकायतों का निराकरण करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है। 

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जारी किए सूचना पत्र में कहा है कि जन अधिकार कार्यक्रम अंतर्गत ग्वालियर जिले में जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंधित शिकायत को चयनित किया गया है। जिसकी समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा 9 जुलाई को आयोजित व्हीसी में की जायेगी। उक्त शिकायत का चयन सीएम हैल्पलाइन पोर्टल से किया गया है। शिकायत में आवेदक श्री बुद्ध प्रकाश द्वारा संशोधित अंकसूची दिखाए जाने का अनुरोध किया गया है। शिकायत 20 जून 2019 से लंबित रहने के संबंध में संबंधित की जवाबदारी तय करते हुए अपना स्पष्टीकरण 7 जुलाई तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय से संबंधित सीएम हैल्पलाइन में 96 शिकायतें लंबित हैं। सभी शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2FTqWNx