प्रधानमंत्री के स्वाच्छ भारत अभियान काे पलीता लगा रहे हैं ग्राम प्रधान

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी जी स्वाच्छ भारत अभियान चला कर कराेड़ों अरबों खरबों रूपये खर्च कर रहे हैं लेकिन उसका असर कहीं पर दिख रहा है कही पर नहीं दिख रहा। एक एेसा ही मामला तहसील रामसनेहीघाट के विकास खण्ड पूरेडलई के ग्राम पंचायत पूरेडलई का सामने आया है, जहा पर ग्राम प्रधान की कलाईयाें की पाेल खाेल रहा है स्वाच्छ भारत अभियान।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पूरेडलई में प्राथमिक विद्यालय में वर्षाे पुराना बना शाैचालय और चारों तरफ की दीवार पूरी तरह से ध्वास्त हाे चुकी है। जगह जगह पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। विद्यालय में बच्चे शाैच के लिए बाहर जाते हैं लेकिन यहां के ग्राम प्रधान इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। विद्यालय में चाहे शाैचालय की बात की जाय चाहे चाराे तरफ की बाऊंड्री की बात की जाय ताे काेई भी चीज का निर्माण नहीं हुआ है। जिस विद्यालय में गांव के गरीब घर के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हों और विद्यालय काे मंदिर मानते हों ताे फिर वहां पर साफ सफाई और अच्छी फैसिलिटी बच्चों को क्यों नहीं मिल रही है? शाैचालय अच्छे से बना हाेना चाहिए, चारों तरफ बाऊंड्री घिरी हाेनी चाहिए लेकिन यहां पर ताे सब हवा हवाई साबित हाे रहा है। ग्राम प्रधान काे इस विद्यालय की परवाह नहीं है, बस अपना काम बनता भाड में जाय जनता,

बताया जाता है कि प्रधान जी अपने जेब का विकास करने में लगे हैं और इन्हें न किसी का डर है और न ही कानून का खौफ।



from New India Times https://ift.tt/30bv2IO