इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश के दमोह जिला में परीक्षार्थियों की जगह पर दो फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए गिरफ्तार हो कर सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दमोह जिले के तेंदूखेड़ा हाई स्कूल हाई सेकेंडरी की सप्लीमेंट्री परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे दो शातिर बदमाश परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से तेंदूखेड़ा एसडीएम गगन विसेन सहित तहसीलदार विकास जैन ने छापेमारी करते हुए पकड़ा है। दोनों ही परीक्षार्थियों के फार्म भरते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। यह दोनों ही परीक्षार्थी फर्जी तरीके से परीक्षा में बैठे थे। नाम किसी का और एग्जाम कोई और दे रहा था। अशोक अहिरवार और विक्रम घोसी इन दोनों ही मुन्ना भाईयों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हुए जेल भेज दिया गया है। दरसअल अशोक अहिरवार परीक्षार्थी के स्थान पर मनोज अहिरवार और विक्रम घोषी दुर्गेश लोधी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए हैं। एसडीएम ने दोनों शातिर बदमाशों को न्ययालय में पेश करने भेजा गया है। यह कार्यवाही एसडीएम गगन विशेन तेन्दूखेड़ा और एसडीओपी अशोक चौरसिया ने की है।
from New India Times https://ift.tt/30gggQP
Social Plugin