विद्युत मीटरिंग एवं विद्युत बिलिंग दक्षता शत प्रतिशत करें: श्री विशेष गढ़पाले

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा है कि उपभोक्ता परिसर में शत-प्रतिशत मीटरीकरण आवश्यक है ताकि हर यूनिट का हिसाब रखा जा सके और बिलिंग दक्षता व राजस्व संग्रहण शत-प्रतिशत किया जा सके। उन्होंने कहा कि फीडर की मॉनीटरिंग बढ़ाएं ताकि एटीएण्डसी लॉसेस कम हों और बिजली का मूल्य कंपनी को प्राप्त हो सके। श्री गढ़पाले ने कहा कि गैर घरेलू औद्योगिक उपभोक्ता (इण्डस्ट्रियल पावर) के लोड चैकिंग का अभियान चलाया जाए ताकि सही लोड का आंकलन हो सके एवं कंपनी को राजस्व लाभ मिल सके।

प्रबंध संचालक श्री गढ़पाले शनिवार को ग्वालियर रीजन के आठों जिलों के मैदानी अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) श्री आर.एस.श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (एमएंडबीएम) श्रीमती रिंकू दास, मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) श्रीमती स्वाति सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (क्रय) श्री एम.एस.अत्रे, मुख्य महाप्रबंधक (ग्वालियर क्षेत्र) श्री डी.पी.अहिरवार सहित महाप्रबंधक (परियोजना) श्री अशोक जाटव, महाप्रबंधक (सौभाग्य) श्री प्रदीप चैधरी, संयुक्त निदेशक (वित्त) श्री दीपक सूद उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2XxsxyC