जाने जब सनी लियोनी ने पहली बार देखी थी ब्लू फिल्म तब क्या हुआ ?


सनी लियोनी अपनी बायोपिक को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वे लंबे समय तक एडल्‍ट फिल्‍मों की स्‍टार के रूप में जानी गई हैं. इसके बाद उन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍मों की ओर रुख किया. सनी लियोनी के यहां तक पहुंचने के सफर को उनकी बायोपिक ‘करणजीत : द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी ऑफ सनी लियोनी’ में बयां किया जा रहा है जिसकी कहानी खुद सनी लियोनी कह रही है. पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

सनी लियोनी भले ही एडल्‍ट फिल्‍मों की स्‍टार बन गई हों, लेकिन बचपन में जब उन्‍होंने पहली बार एडल्‍ट फिल्‍म देखी थी तो वे अफसोस से भर गई थीं. इसे उन्‍होंने अपने भाई और एक दोस्‍त के साथ धोखे से देखी थी.सनी लियोनी को पता नहीं था कि ये एडल्‍ट फिल्‍म है. इसे देखने के बाद उन्‍हें इतनी ग्‍लानि हुई कि उन्‍होंने गुरु की तसवीर के आगे खड़े होकर ऐसा करने के लिए माफी मांगी. सनी लियोनी का नाम पहले करणजीत था.

ब्लू फिल्म देखने के बाद जब सनी को ग्लानी महसूस हुई तो वह गुरु नानक देव की तस्वीर के सामने खड़ी हुईं और अपनी गलती के लिए माफी मांगी. सनी की जिंदगी और उनके इस तरह के एक्सपीरियंस अब तक सबसे छिपे थे. लेकिन सनी की वेब सीरीज ने उनकी जिंदगी से जुड़ी कई कहानियां सबके सामने रखीं. इन्हीं में से एक किस्सा है कि सनी के भाई पोस्टर्स पर सनी के ऑटोग्राफ कराकर कॉलेज में बेचा करते थे. पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.



from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2J8g4O2
via IFTTT