विद्यादान योजना में सहयोग करने पर कलेक्टर ने दिया धन्यवाद

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

जिले में प्रारंभ की गई विद्यादान योजना में समाज के सभी वर्गों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने योजना में मिल रहे सहयोग के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए प्रारंभ की गई यह योजना सभी के सहयोग से सफल होगी और हमारा जिला शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर स्थान बना पायेगा। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विद्यादान योजना के तहत सहयोग के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी, आईटीएम यूनिवर्सिटी, विक्रांत कॉलेज, व्हीएसएम कॉलेज, आरजेआईटी टेकनपुर सहित विभिन्न संस्थाओं, शासकीय अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं, पत्रकार साथियों आदि के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा है कि समाज के सभी वर्गों का सकारात्मक सहयोग भी इस योजना की सफलता की कुंजी है।



from New India Times https://ift.tt/2ZcTauB