शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन हुआ उपचुनाव

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

फखरपुर थाना क्षेत्र ग्राम इछवा पुर में शनिवार को हुए पंचायती उपचुनाव में 1500 वोटों में से 1149 वोट पोल हुए और चार प्रत्याशियों की किस्मत बक्से में बंद हो गई। चुनाव कराने पहुँचे एसडीएम केसरगंज तहसीदार व एसओ फखरपुर ने कोई बवाल उतपन्न न हो उसके लिए अच्छी बन्दोबस्त कर रखी थी।

दोपहर बाद गाजीपुर पोलिंग बूथ पर फैला रहा सन्नाटा

कैसरगंज ब्लॉक के गाजीपुर गुलरीहा ग्राम पंचायत उप चुनाव में दो प्रत्याशी शोहन लाल रामनिवास निषाद मैदान में हैं। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। उप जिलाधिकारी रामजीत मौर्या पोलिंग बूथ पर मौजूद रहे। यहां शांती पूर्वक मतदान हुआ। कुल मतदाता 2411 में से 1616 लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।



from New India Times https://ift.tt/2XvO3E2