पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से खुलेआम बिक रही है कच्ची शराब, शाराब के नशे में धुत शराबी दे रहे हैं अपनी मौत को दावत

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत से खुलेआम कच्ची शराब बिक रही जिसे पीकर शाराब के नशे में धुत शराबी अपनी मौत को दावत दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नशे की हलात में झांसी-दतिया हाइवे पर शराबी शराब के नशे में धुत इधर उधर पडे दिखाई देते रहते हैं वजह है झांसी नगर क्षेत्र में दतिया रेलवे किरसिंग से लेकर झांसी दतिया राज्य मार्ग पर सिर्फ़ 30 रुपये में कच्ची शराब का बिकना है। ये नज़ारा है हाजी पेट्रोल पम्प के नज़दीक का, यहाँ न पुलिस का पहरा है और न ही और कोई सुरक्षा व्यवस्था। यहां धड़ल्ले से कच्ची शराब बिकती है और इस बिक्री पर किसी भी काननू का कोई असर नहीं है और न ही झांसी पुलिस की कार्यवाही होती है। आए दिन ऐसे लोग कच्ची शराब के नशे में अपनी जान गवाग रहते हैं। कोई रेलवे ट्रेक से नशे में टकराकर मर गया तो कोई ट्रेक से टकराकर मर गया, इस गम्भीर समस्या का झांसी पुलिस के पास शायद कोई समाधान नही वरना ये लवालिस वियक्ति या तो पुलिस कसटीडी में होता या फिर हॉस्पिटल में लेकिन दुर्भाग्य है इस वियक्ति की एक करवट इसको ट्रक के निचे मौत की नींद सुलाने में एक सेकेंड नही रुकती अगर ये कच्ची शराब की खरीद फ़रोख़्त बन्द न हुई तो आगे अंजाम बहुत भयानक होगा एक जान जाने से एक परिवार टूट जाता है ये लापरवाही नही झांसी पुलिस की कार्यशयली पर एक बददुमा दाग़ साबित हो रहा है।



from New India Times https://ift.tt/2GcpfLw