मुंह से आती है बदबू? इन टिप्स का करें इस्तेमाल


कुछ लोग ऐसे होते हैं वो कितनी भी कोशिश कर लें उनके मुंह की बदबू साथ छोड़ने का नाम ही नहीं लेती है .इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (tips) लेकर आए हैं जो आपकी मुंह की बदबू को हमेशा के लिए आपसे दूर कर देगी। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

इलायची, दालचीनी और सूखी पुदीना पत्ती डालकर तैयार किए गए घोल से गरारे करने से मुंह की बदबू दूर होती है।इलायची चबाना भी बदबू को रोकता है। एक कप पानी में जीरे के तेल की 2-3 बूंदें डालकर गरारे करने से काफी फायदा मिलता है।

नीम या बबूल की नरम डाली का ब्रश बनाकर दांत साफ करने से बदबू दूर होती है। 5 ग्राम सौंफ या धनिया या इलायची चबाने से भी मुंह की बदबू दूर होती है।

सोने से पहले ब्रश करना और काफी मात्रा में पानी पीना आपको मुंह की बदबू से राहत दिला सकता है। याद रहे मुंह से बदबू आती हो दोनों वक्त शौच जाना चाहिए।

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2Jo7FF0
via IFTTT