रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

धार जिला के बाग के टी आई कमलेश सिंगार अपने निजी चार पहिया वाहन स्कार्पियो से खवासा से बाग की तरफ रायपुरिया-बनी होकर जा रहे थे कि ग्राम बनी के पास असन्तुलित होकर सड़क से उतर कर खाई में जा गिरा।

वाहन के पलटी खा जाने के कारण टीआई कमलेश सिंगार को चोट आई जिस पर टीआई का वाहन रायपुरिया डायल 100 ने जाते हुए देखा था ! तो पुलिस वाहन के स्टाप ने उक्त जानकारी रायपुरिया टीआई सुश्री पूजा शर्मा को दी जिस पर टीआई ने एम्बुलेंस 108 वाहन को काल किया तो 108 की मदद से सिंगार को घायल अवस्था मे पेटलावद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया गया जहां उपचार के बाद टीआई कमलेश सिंगार को हल्की चोट आई थी इस पर उन्हें ठीक महसूस होने लगा तो उन्होंने पुलिस को आवेदन कर स्वयं की मर्जी से अस्पताल से छुट्टी लेकर रतलाम के लिए रवाना हो गए।
from New India Times https://ift.tt/2XLrWxn
Social Plugin