प्यार नहीं बल्कि इस वजह से डेट पर जाती हैं लड़कियां


टिंग (Dating) को लेकर एक सच सामने आया है जिसमें यह बताया गया है कि लडकियां डेट पर प्यार और रोमांस के लिए नहीं बल्कि मुफ्त का खाना (Free Food) खाने के लिए जाती हैं। आपको यह बात थोड़ी हैरान कर देने वाली लग रही होगी लेकिन एक स्टडी (Study) में इस बात की पुष्टि हुई है। पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

 पहले अध्ययन में 820 लड़कियों को शामिल किया गया। उन्होंने उन सवालों का जवाब दिया जो उनके व्यक्तित्व लक्षणों, लिंग भूमिकाओं के बारे में विश्वास और उनके ‘फूड कॉल’ के इतिहास को मापते हैं। उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि ‘फूडी कॉल’ सामाजिक रूप से स्वीकार्य है। पहले समूह कि 23 फीसद लड़कियों ने इस बात को स्वीकार किया कि वह ‘फूड कॉल’ में शामिल हैं। ऑनलाइन अध्ययन में 23 से 33 फीसदी लड़कियों ने इस बात को स्वीकार किया कि वे ‘फूडी कॉल’ में लगी हैं। जो महिलाएं एक फूडी कॉल में व्यस्त थीं, उनका मानना था कि यह ज्यादा स्वीकार्य है। इसके अलावा ज्यादातर लड़कियों का मानना है कि फूडी कॉल बेहद अस्वीकार्य हैं।


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2FLiBvq
via IFTTT