योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

रामसनेहीघाट के विकास खण्ड पूरेडलई के ग्राम पंचायत रानीमऊ में बना स्वास्थ्य केन्द्र शाै पीस बनकर रह गया है। जहा एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी अादित्यनाथ जी लाखों कराेड़ों रूपया खर्च कर रहे हैं कि गरीब अादमी अपना इलाज करवा सके और उसे कहीं इधर उधर भटकना न पडे़ लेकिन गरीब अादमी इधर उधर भटकने पर मजबूर रहते हैं क्योंकि अाये दिन स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा रहता है। काेई डाॅक्टर ग्राम सभा रानीमऊ तराई जाे घाघरा नदी के अास पास में ही स्वास्थ्य केन्द्र बना हुआ है, जहां पर अाये दिन लाेग बिमार पडते रहते है और स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा रहने से ग्रामीण अपना इलाज नही करवा पाते है और तहसील क्षेत्र में झाेलाछाम डाक्टरों की भरमार रहती है। वहीं गरीब अादमी अपना इलाज मजबूरी में झाेलाछाप डाक्टरों के पास जाकर जादा से जादा पैसा देकर अपना इलाज करवाते हैं। याेगी राज में इन लापरवाह डाक्टराें काे किसी का डर नहीं है और न ताे कानून का कोई खौफ। अब देखना यह है की जाे स्वास्थय केन्द्र बने हैं गांव गांव क्षेत्र में उसमें डाॅक्टर साहब समय से अाकर अस्पताल में बैठेंगे या सरकार की छवि काे धूमिल करने में लगे रहेंगे।
from New India Times https://ift.tt/2LOHie8
Social Plugin