आजमगढ़ जिला के मुबारकपुर में फैली पीलिया से अब तक हो चुकी हैं दर्जनों मौत, बदबूदार बहते नाली के बीच से दौड़ायी गयी थी पानी की पाइप लाइन

मोहम्मद शहूद, मुबारकपुर/आजमगढ़ (यूपी), NIT:

नगर पालिका परिषद मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ में फैली पीलिया ने अब महामारी का रूप ले लिया है और अब तब दर्जनों मौतें हो चुकी हैं। शासन प्रशासन की टीम चौबीसों घंटे मेहनत कर पीलिया जैसी महामारी को दूर करने में लगी हुयी है वही पर सरकारी अस्पताल के पास नाली की सफाई के दौरान ढाई के.जी. की एक घटिया पाइप मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। यह जल निगम की फटी पाइप बदबूदार बहती नाली के बीच दौड़ायी गयी है। मौजूदा सभासद हाजी इफ्तिखार अहमद ने बताया कि यह जल निगम की घटिया पाइप पूर्व पालिका अध्यक्ष द्वारा लगवाई गई थी।

ज्ञात हो कि अभी दो दिन पहले भी मोहल्ला अली नगर में पीलिया से जुड़ी एक खबर ने सब को चौंका दिया है। पूर्व पालिक अध्यक्ष डॉ शमीम के दौर में उक्त मोहल्ले में जल निगम की जो पाइप लोगों को शुद्ध जल देने के लिए लगाई गयी थीं वो एक गटर नुमा पुलिया के अंदर से बिछाई गयी थीं जिसका माप ढाई के. जी. हैं। उक्त मोहल्ले वासियों ने सोशल मीडिया और पत्रकारों के माध्यम से सरकार से मांग की है कि उस समय के पालिका अध्यक्ष, जेई, अधिशासी अधिकारी, ठेकेदार के ऊपर तत्काल मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए जिसके कारण हम लोग पिछले आठ सालों से नाली व गंदे गटर का पानी पीने को मजबूर हैं और इन्हीं लोगों की वजह से हमारा मोहल्ला पीलिया की महामारी से जूझ रहा है। उन्हीं लोगों के दौर की घटिया निर्माण, पाइप व गटर नुमा नाले नालियों के बीच से बिछाई गई जल निगम की पाइप से दर्जनों मौतें हो चुकी हैं और ना जाने कितनी जल निगम पाइप लोगों की जान लेने के लिए जमीन के नीचे दफन है। लोगों के कथनानुसार बार बार पाइप लाइन में लीकेज मिलने के बाद भी सरकार या ज़िला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ज़िला प्रशासन पीलिया की महामारी से निपटने में बौना साबित हो रहा है।



from New India Times https://ift.tt/2ylYdwM