बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत लहरपुर में कार्यक्रम का आयोजन

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ला शेख टोला लहरपुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कन्या शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में समाजसेवी मोहम्मद हसीन अंसारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की अगर कोई भी व्यक्ति आपको टच करता है तो कुछ पार्ट या भाग जिस्म के ऐसे हैं जो बेड टच की श्रेणी में आते हैं जिसके लिए हम सभी लोगों को अपने बच्चों को यह एहसास दिलाना है की गुड टच और बैड टच में क्या अंतर है उन्होंने बताया अगर हम अकेले हैं और कोई अपरिचित व्यक्ति हमें इस तरह से छू रहा है जो गलत तरीके से गलत नियत से हमारे साथ कुछ गलत करना चाहता है तो हमें सबसे पहले एक जोरदार आवाज निकालना है और ची खना है जिससे हमारे पास पड़ोस के लोग हमारी तरफ आकर्षित हो और मदद के लिए आ जाएं कार्यक्रम में अमरीन अंसारी ने बताया हमें खुलकर अपने मां बाप से सारी बातें बतानी चाहिए और मां-बाप को समय निकालकर अपने बच्चों की परेशानी को सुनना चाहिए कार्यक्रम में शिक्षिका अफरोज जहां ने बच्चों को जागरुक करते हुए बताया अगर आपका बच्चा गुमसुम या खामोश रहने लगा है और अचानक उसका रवैया चेंज हुआ है तो उसके कारणों का तुरंत पता लगाना चाहिए कार्यक्रम को सफिया सैफ मोहम्मद शकील अफसर अली अकील अहमद अरशद अहमद मोहम्मद सलीम अंसारी रूबी बानो कामता प्रसाद लल्लन प्रसाद समेत संस्था के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम के बच्चों को मूवी दिखा कर बालिका सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया।



from New India Times https://ift.tt/2KY8abZ