जीआईसी परिसर को हरा-भरा करने के लिए विद्यालय परिवार ने बढ़ाया कदम

बलिया। राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में वन विभाग की ओर से ‘वन महोत्सव‘ मनाया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चों ने चढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया. बच्चों के साथ प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव एवं पौधरोपण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. इफ्तखार खां ने वृक्षारोपण किया. छात्रों को कक्षावार टोलियों में बांटकर पौधरोपण कराया गया.
प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस टोली के छात्रों का वृक्ष जितना सुरक्षित होगा और देख भाल अधिक होगा, उसको अगले सत्र में पुरस्कृत किया जायेगा. डॉ.इफ्तेखार खां ने बच्चों को जीवन में वृक्षों के महत्व एवं पर्यावरण, ग्लोबल वार्मिंग और प्रकृति द्वारा दी जा रही चेतावनी के खतरों पर प्रकाश डाला.
वन क्षेत्राधिकारी शंकर नाथ सिंह ने वृक्षारोपण एवं संरक्षण की तकनीक को बताया. विद्यालय में नीम, आम, अमरुद, अनार आदि फलदार वृक्ष लगाए गए. वन महोत्सव कार्यक्रम में नुरुल हुदा, सुनील गुप्ता, अरविन्द मोहन एवं अन्य अधयापकों के साथ ही वन दरोगा राज कुमार गौतम, वन रक्षक सुरेन्द्र नाथ यादव, चालक दयानन्द और विद्यालय परिवार उपस्थित रहा.

The post जीआईसी परिसर को हरा-भरा करने के लिए विद्यालय परिवार ने बढ़ाया कदम appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2XrkCTv
via IFTTT