कोटा की माटी के लाल ओम बिरला पहुंचे जयपुर, हुआ जोरदार स्वागत

रहीम शेरानी, कोटा/जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान के कोटा की माटी के लाल लोकसभा के लोकप्रिय अध्यक्ष ओम बिरला नियमित उड़ान भरकर जयपुर पहुंचे, जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका आत्मिकता से जोरदार स्वागत किया गया। जयपुर वासियों ने अपने लाडले मरुधरा के गौरव राजस्थान की माटी के लाल स्थानीय सर्किट हाउस में आम जन व जन प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं। 1:00 बजे के करीब वह जयपुर से रवाना होकर 3 बजे के करीब उनकी संसदीय क्षेत्र छोटी काशी बूंदी में पहुंचेंगे जहां उनका स्वागत बूंदी वासी करेंगे। उसके बाद वह अपने गृह नगर की माटी कोटा की ओर कूच करेंगे। शाम को कोटा नगर निगम के प्रवेश द्वार से उनका खुली जीप में बैठा कर नगर भ्रमण होगा और ऐतिहासिक स्वागत होगा। अगर मौसम साफ रहा तो कोटा के इतिहास में ऐसा स्वागत आज तक किसी ने देखा नहीं होगा। ऐसा स्वागत कोटा की जनता अपनी माटी के लाल लोकप्रिय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का करना चाहती है।



from New India Times https://ift.tt/2Jfj37q