छत पर सो रही युवती को सांप ने काटा, मौत

सहतवार(बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में सांप के काटने से एक बीस वर्षिय युवती की मौत हो गयी है. आनन फानन मे घर के लोग युवती को बलिया हास्पिटल ले गये. लेकिन उसे बचाया नही जा सका.
नगरपंचायत वार्ड नं 3 निवासी पूजा 20 वर्ष पुत्री श्रीराम कुँवर बुधवार को रात में खाना खाकर अपने घर के सदस्यो के साथ छत पर सो गयी. रात में सोते समय ही अचानक कहीं से आए साँप ने आकर काट लिया. बलिया जिले अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की की मौत से घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है.

The post छत पर सो रही युवती को सांप ने काटा, मौत appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/330uTdm
via IFTTT