बच्चों को शिक्षा देने के समय फोन पर व्यस्त दिखीं शिक्षका अंशुल त्रिवेदी, पत्रकारों से भिड़े शिक्षक जावेद अहमद, मोबाइल छीनकर फेंकने का किया प्रयास

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के अंतर्गत विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत चरसंडा माफी के प्राथमिक विद्यालय में जहाँ पर छात्र-छात्राएं घूमते हुए मिले वहीं विद्यालय में तैनात शिक्षका अंशुल त्रिवेदी कान में फोन लगाकर व्यस्त दिखीं। जब उनकी नजर पत्रकारों की कैमरे पर पड़ी तो कान से फोन हटाकर रूम में भाग गईं। इस दौरान विद्यालय में तैनात शिक्षक जावेद अहमद पत्रकारों से भिड़ गये और पत्रकारों की मोबाइल छीनकर फेंकने का प्रयास किया।आपको बता दें कि विद्यालय में तैनात सहायक इंचार्ज खालिदा बेगम विद्यालय के रूम में आराम फरमा रही थीं, जब ये बात सहायक इंचार्ज खालदा बेगम को पता चला तो ओ भी कहाँ पीछे रहने वाली थीं, वे अपना रौब झड़ते हुए पत्रकारों से भिड़ गई और न्यूज़ कवरेज रोकने का प्रयास किया।



from New India Times https://ift.tt/2G4J2ws