दलित बस्ती विकास निधी में हुए भ्रष्टाचार के जांच की मांग

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

दलित बस्ती विकास निधी में हुए भ्रष्टाचार के जांच की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने तीव्र आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

स्थानीय आरटीओ ऑफीस से शालीमार दलित बस्ती विकास निधी 2016 में मंजुर की गई नाली पर दोनों ओर के रास्ते के बीचोबीच डिवाइडर और उसपर लाईट, रोड का डामरीकरण करना था। इसका ठेका नगर परिषद ने एक ठेकेदार को दिया गया है जिसका काम तीन महिने में पूरा करना था लेकिन यह आजतक पुरा नहीं हो सका है। जिससे यहा से आने जाने में नागरीकों को काफी दिक्कत हो रही है। यहां आए दिन छोटी मोठी दुर्घटनाए होती रहती है जिससे यहां की जनता काफी परेशान है। इस काम में हो रही देरी के लिए ठेकेदार, इंजीनीयर को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों ने पूरे मामले की जांच कर नगर परिषद के दोषी कर्मचारीयों पर गुनाह दर्ज करने की मांग की है अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी है।



from New India Times https://ift.tt/2YqN74Z