आचार्य श्री नित्यसेन सुरी का हुआ मंगल प्रवेश, प्रवेश के दौरान नित्य आराधना पुस्तक का हुआ विमोचन

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

पूण्य सम्राट जयन्त सेन सूरीश्वर महाराज सा. के पटधर आचार्य नित्यसेन सूरीश्वर महाराज साहब का पिपलोदा नगर में भव्यति भव्य नगर प्रवेश हुआ, जिसमें झाबुआ, मेघनगर, पारा, झकनावदा, राणापुर, थांदला, रायपुरिया, बामनिया, खवासा, पेटलावद, अलीराजपुर के श्रीसंघो ने शिरकत की व पिपलोदा पहुँचकर आचार्य श्री के दर्शन वंदन कर कुशलक्षेम पूछी।
आचार्य श्री के नगर प्रवेश के दौरान नगर में हाथी, घोड़ा, बेंड बाजे, ताशे एवं डीजे के साथ महिलाओं ने फैशनेबुल वेशभूषा में नाचते, गरबा खेलते सिर पर कलश लिए भव्य आगवानी की। नगर में जगह जगह आचार्य श्री को गहुली की गई साथ ही युवाओं ने भी नाचते गाते पूण्य सम्राट की जय जय कार के गगनभेदी नारे लगाए।

इस अवसर पर नगर प्रवेश के बाद वरघोड़ा, दादावाड़ी पहुँचा, जहां सभी गुरुभक्तों ने आचार्य श्री की गुरु वंदना कर कुशलक्षेम पूछी। बाद महिला मंडल ने स्वागत गीत की प्रस्तुतियां दी। ततपश्चात रजत मनोहरलाल कावड़िया परिवार मेघनगर की पुस्तिका एवं मनीष- शेतानमल कुमट परिवार झकनावदा की पुस्तक जिसको आचार्य नित्यसेन सुरी स्वर महाराज सा ने स्वयं अपने हस्ते लिखी का विमोचन स्वयं आचार्य श्री ने अपने हस्ते किया। इस अवसर पर अन्य मारवाड़, मालवा के पैदल श्रीसंघ लाभार्थी परिवारों को पैदल संघ का महूर्त प्रदान किया।
इस अवसर पर पिपलोदा श्रीसंघ के साथ जावरा श्रीसंघ, वागजी भाई ओरा, रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप, उज्जैन विधायक पारस जैन, रमेश भाई धरु, अशोक श्री माल, रमेश धारीवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2jE3dt2