हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

सीतापुर जिला के लहरपुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में, संचारी रोगों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने दिमागी बुखार के कारण और बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर छात्रों द्वारा गांव में जागरूकता रैली निकाली गई। ज्ञातव्य है की संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता हेतु, 1 जुलाई से 15 जुलाई तक दस्तक अभियान के अंतर्गत, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में आज एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान जय देवी ने किया। शिक्षक अनवर अली ने संचारी रोगों से बचाव हेतु स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है, खुद भी स्वच्छ रहे और अपने आस-पड़ोस में भी स्वच्छता का वातावरण बनाए, जिससे संचारी रोगों से बचा जा सके। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि, अपने बच्चों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, और भोजन करते समय उनके हाथ अवश्य धुलाये। इस मौके पर एनम अर्चना देवी ने, समय-समय पर होने वाले बच्चों के लिए टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रेमवती ने कुपोषण के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को पौष्टिक भोजन दिए जाने की अपील की। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने, मच्छरों से फैलने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में, ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर उमेश चंद्र वर्मा, कृष्णा देवी, प्रेमा देवी, जितेन कुमार आदि ने भी संचारी रोगों से बचाव के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। विद्यालय के छात्रों द्वारा इस मौके पर गांव के विभिन्न मार्गो पर संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।
from New India Times https://ift.tt/30uXMfH
Social Plugin