अल-बुरहान हज टूर के तत्वाधान में हुआ एक दिवसीय ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अल- बुरहान हज टूर बुरहानपुर के तत्वाधान में अपनी पुरानी परंपरा के अनुसार हुसैन मैरिज हॉल, सिंधी बस्ती, बुरहानपुर में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हज कमेटी आफ़ इंडिया मुंबई के माध्यम से जाने वाले 206 हाजियों एवं निजी टूर्स के माध्यम से जाने वाले 63 हाजियों ने शिरकत की।

आयोजन कर्ता संस्थान की ओर से संचालक हाजी मोहम्मद अल्ताफ खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में नांदेड़ से पधारे हज ट्रेनर जनाब असकर उल्ला बेग ने किताब और सुन्नत की रोशनी में अपना विस्तारपूर्वक ह व्याख्यान दिया तथा आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु निर्देशित किया। टूर संचालक हाजी अलताफ की ओर से समस्त हाजियों को दस्तावेज़ों को सुरक्षित रखने हेतु हैंड बैग भी गिफ्ट के तौर पर दिए गए। इस अवसर पर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी मतीन अजमल, उपाध्यक्ष रियाज उल हक अंसारी, हाजी मोहम्मद अलताफ खान, हाजी डाक्टर मोहम्मद वसीम, डॉ फ़रीद क़ाज़ी, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, हाजी ऐजाज़ अहमद राही, जिला हज कमेटी बुरहानपुर के अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2Gah3LI