नागरिकों के स्वास्थ्य की समस्याओं की ओर ध्यान दे प्रशासन: वसीम मिर्ज़ा

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

यवतमाल शहर में कचरा संकलन की समस्या गंभीर बनी हुई है, लोगों के घर से कचरा संकलन के लिए नगर परिषद ने घंटागाडियों की व्यवस्था तो की है लेकिन स्थाई रूप से यह कचरा नष्ट करने के लिए उचित जगह न होने से लोगों को कई परेशानियों से जुझना पड रहा है। धामगणव रोड स्थित एक जगह यह कचरा डाला जाता है। यहां से थोड़ी ही दूर कुछ बस्तीयां हैं जिससे यहां से होने वाली दुर्गंधी भी एक समस्या है। अब बारिश के दिनों में संक्रामक बीमारीयां फैल सकती हैं। इसलिए जिला प्रशासन लोगों की स्वास्थ्य की समस्याओं की ओर ध्यान दे, ऐसी मांग ऑल इंडिया कौमी तंजीम के जिलाध्यक्ष वसीम मिर्ज़ा ने की है। साथ ही समुचे शहर के रास्ते चलने योग्य बनाएं, ऐसी मांग भी वसीम मिर्ज़ा ने की है। पूरे शहर में विविध विकास कार्य के नाम पर रास्तों की खुदाई शुरू है। अब शाला, कॉलेज शुरू होने से छात्रों को इन रास्तों से आना जाना मुश्कील हो रहा है इसलिए इन रास्तों की तुरंत मरम्मत करें, ऐसा भी वसीम मिर्ज़ा ने कहा है।



from New India Times https://ift.tt/2xs1GcS